PNB इंस्टा लोन कैसे लें 2023, PNB Instant Loan Apply Online

दोस्तों आइये इस पोस्ट में PNB Instant Loan Apply Online के बारे में पूरी जानकारी लेते है, और जानते है की पीएनबी इंस्टा लोन कैसे लें

PNB Instant Loan Apply Online

इस पोस्ट में आपको PNB Instant Loan Apply Online करने के लिए पूरी जानकारी मिलेगी और साथ ही PNB लोन में व्याज दर ( Interest Rate) कितना लगता है उसके बारे में भी जानेंगे, तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें

पंजाब बैंक से तुरंत लोन कैसे पाएं 2023

आर्टिकल नाम PNB Instant Loan Apply Online
लोन अप्लाई करने के प्रकार ऑनलाइन
लोन के प्रकार पर्सनल लोन
इंटरेस्ट रेट ( Interest Rate)12.5% – 16%
Loan Tenure 60 Month
Loan Repayment Frequency Monthly
PNB Personal Loan Contact Number1800180888
Official Website https://instaloans.pnbindia.in

PNB Instant Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhar Card
  • Aadhar Se Link Mobile Number
  • PNB Saving Account Passbook
  • Good Cibil Score
  • Pan Card

PNB Instant Loan Interest Rate

पीएनबी इन्स्टा लोन पे व्याज दर जो लगता है है वह बहुत है आकर्षक है और दुसरे बांको के तुलना में जो ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करते है उनसे काफी कम भी है जो की ज्यादा से ज्यादा 16% तक होता है. और इस लोन को लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना बहुत ही जरुरी है जो की 700 के आस पास होना चाहिए.

इसे भी पढ़े : यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आप उसे ऐसे बढ़ाएं

PNB Insta Loan Customer Care Number क्या है

यदि आप PNB इन्स्टा लोन के बारे ज्यादा जानकारी लेने चाहते है तो आप PNB Insta Loan customer Care नुम्बर 1800180888 पर कॉल कर सकते है या फिर आप इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले सकते है.

PNB Instant Loan Eligibility

  1. यदि आप PNB Insta Loan लेने के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आपके पास PNB Bank का एक एक्टिव पासबुक होना चाहिए.
  2. आपके पास पीएनबी बैंक के नेट बैंकिंग के आईडी पासवर्ड होना जरुरी है.
  3. आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए जो की आपके मोबाइल से लिंक हो, जिसे ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त आप OTP वेरीफाई कर सके.
  4. यदि आप पंजाब इन्स्टा लोन के इए आपली करना चाहते है तो आपका उम्र कम से कम 21 साल और उसके अधिक होना जरुरी है.
  5. आपको पंजाब इन्स्टा पर्सनल लोन अप्लाई करने के इए एक स्मार्ट फोन होना जरुरी है जिसमे इन्टरनेट एक्टिव हो.

पंजाब नेशनल बैंक से इन्स्टा लोन कैसे लें (Quick Process)

  • सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के इन्स्टा लोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • फिर आपको PNB Personal Loan पे क्लिक करना है और सामने खुले फॉर्म में आपको अकाउंट नंबर पर क्लिक करना है.
  • अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको अपने रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर आपको डालना है और फिर Process पे क्लिक कर देना है.
  • प्रोसेस पर क्लिक करते है आपके सामने आपके सिबिल के अनुसार जितना लोन माउंट सेंसन होगा दिखाई देने लगेगा.
  • फिर आपको सामने खुले बॉक्स में अपने जरुरत के लोन अमाउंट को सलेक्ट करना है और उसके भरने की अवधि को फिक्स करना है.
  • सभी प्रोसेस करने के बाद आपके आपके सामने एक Term And Condition को Accept करना है. एक्सेप्ट करते है आपके द्वारा सलेक्ट किये गए लोन राशी आपके अकाउंट में तुरंत आजायेगा.

तो इस प्रकार आप पंजाब बैंक से इन्स्टा लोन तुरंत ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. यदि आपको ऊपर दिए गए प्रोसेस को करने में प्रोब्लम हो रही है तो आप निचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को सही से पढ़े और उसे देखकर खुद से कर सकते है.

PNB Instant Loan Apply Online

Step#1. PNB Insta Personal Loan Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले पंजाब बैंक के इन्स्टा लोन के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जिसके लिए आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

ऊपर बटन पर क्लिक करते है आप पंजाब इन्स्टा लोन के होम पेज पर चले जायेंगे जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

PNB Insta Loan Home Loan

Step#2. सामने खुले पेज में आपको अकाउंट नंबर वाला आप्शन पर क्लिक करना है और वहा अपना पंजाब बैंक का अकाउंट नंबर डालेंगे फिर निचे मोबाइल नंबर डालेंगे और Proceed पर क्लिक कर देना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

PNB Insta Loan Apply Page

Step#3. फिर आपके सामने एक OTP आजायेगा जिसे वेरीफाई करना है, और आपको प्रोसीड कर देना है जैसे ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#4. उसे वेरीफाई करते ही आपके सिबिल के अनुसार आपके लोन सेंसन अमाउंट आपके सामने आजायेंगे जिसे अपने जरुरत के हिसाब से चुन लेना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है जैसे की आपको ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#5. आप जो अमाउंट सलेक्ट कर लेने उससे सम्बंधित सभी जानकारी जैसे की लोन अमाउंट, कितने महीने के लिए ले रहे है, लोन का इंटरेस्ट रेट, और उस लोन की क़िस्त सभी आपके सामने दिखाई देने लगेगा जैसे की आप ऊपर इमेज में देख सकते है.

सभी आप्शन को वेरीफाई करने के बाद आप Confirm पर क्लिक कर देना है जैसे की ऊपर इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#6. कन्फर्म करते ही आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आपको एक टर्म कंडीसन आजायेगा आपको उसे Accept करना है, Accept करते है आपके मोबाइल पर अकाउंट में पैसा आने का मैसेज आजायेगा.

तो इस प्रकार आप PNB Insta Loan Online Apply कर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है. इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी बैंक का चक्कर लगाने की जरुरत है नहीं है.

आपको इसे भी पढ़ना चाहिए

PNB Insta Loan Form Apply से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब (FAQ)

PNB Instant Personal Loan Interest Rate कितना लगता है?

PNB Bank से इन्स्टा पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सालाना इंटरेस्ट रेट देने होते है वह 12.5% से लेकर 16% तक रहता है, यह इंटरेस्ट रेट आपको आपके सिबिल स्कोर के अनुसार निर्धारित होता है.

PNB Insta Loan के लिए सिबिल कितना होना चाहिए?

आपको बता दे की सिबिल स्कोर सभी कस्टमर के लिए बहुत ही जरुरी है और अच्छा सिबिल स्कोर के लिए आपको अपने लोन को अपने जिमेदारी से भरना होता है.
किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 1 से 900 के बिच होता है जिसमे सभी कंपनी अपने सर्कुलर के हिसाब से अपने कस्टमर को बेस्ट स्कोर का एक लिमिट मानती है, PNB Insta Loan के लिए पीएनबी बैंक ने 700 और उससे ऊपर सिबिल स्कोर वाले कस्टमर को अच्छा मना जाता है.

PNB Insta Loan के लिए उम्र लिमिट कितनी होनी चाहिए?

पंजाब बैंक अपने कस्टमर को तुरंत लोन प्रदान कराने के लिए एक प्लेटफोर्म लंच हिये है जिसमे पंजाब बैंक के कस्टमर अपने जरूरतों पर लोन के लिए अप्लाई कर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है इसके लिए कस्टमर का उम्र लिमिट निर्धारित किया गया है जिसमे कम से कम 21 वर्ष के कस्टमर अप्लाई कर सकते है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *