Navi App Se Personal Loan Kaise Milega : दोस्तों आज के ज़माने में ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी कंपनी आगई है जिसमे से RBI से मान्यता प्राप्त एक कंपनी है NAVI तो आइये आज Navi Personal Loan Apply Online प्रोसेस को मेरे इस आर्टिकल के जरिये समझते है और साथ ही साथ जानते है की NAVI से प्रसनल लोन कैसे लें |
Navi Personal Loan Online Apply कैसे करें?
आर्टिकल नाम | Navi App Personal Loan Apply Online |
लाभार्थी | भारतीय होना जरुरी |
लाभ | ऑनलाइन प्रसनल लोन लेना |
इंटरेस्ट रेट | 16% से लेकर 30 % तक |
उम्र लिमिट | 20 से ऊपर होना चाहिए |
जरुरी दस्तावेज | आधार कार्ड और पैन कार्ड |
अधिकारिक वेबसाईट | NAVI App ( Download Form Google Play) |
Blog | https://amantech.in |
NAVI App क्या हैं?
नवी ऐप पर्सनल लोन App हैं यह भारत के लगभग सभी स्टेट में काम करता है और इस ऐप के जरिये आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर अपने बैंक खाते में लोन माँगा सकते है, आपको किसी ऑफिस या दफ्तर का चक्कर लगाना नहीं होगा.
बस आपको आपना पैन कार्ड और आधार कार्ड के जरिये ऑनलाइन अप्लाई करना होगा लोन आपके बैंक खाते में.
NAVI Personal Loan Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज
Navi Personal Loan Apply Online करने के लिए आपको कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट देना होता है जोकी अनिवार्य है जो की इस प्रकार हैं.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- स्मार्ट मोबाइल फ़ोन या TAB
- बैंक स्टेटमेंट ( मांगने पर )
नोट: NAVI AAP से आप मात्र पैन कार्ड और आधार कार्ड से ही लोन ले सकते है इसके आलावा आपको कुछ नहीं देना होता है.
Navi App कितना लोन देता हैं?
- नावी ऐप 10000 से लेकर 500000 तक का लोन प्रोवाइड करता है
- चुकी यह ऑनलाइन लोन आप है इस लिए इसका इंटरेस्ट रेट 16% से 30 प्रतिशत तक का होता है.
- नावी ऐप का EMI 3 महिना से लेकर 48 महिना तक लोन के हिसाब से सेट कर सकते है.
- नवी आप के द्वारा लोन लेने के लिए आपका उम्र 20 साल से ऊपर होना चाहिए
Navi App Se Personal Loan Apply कैसे करें Quick Process
- सबसे पहले आपको NAVI App Download करना होगा.
- अगर आप नये है तो आपको अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा
- उसके बाद आपको उसके डैसबोर्ड में Personal Loan में Apply पे क्लिक करना है
- अपना पैन कार्ड के हिसाब से आपको अपना नाम, उम्र को भरेंगे
- सामने खुले फॉर्म में पूछे गए डिटेल को भरेंगे आपको आपका लोन अबिलिटी आपके सामने आजायेगा.
- दिए गए लिमिट में से आप लोन ले सकते है.
तो इस प्रकार आप NAVI App के जरिए लोन घर बैठे ले सकते है.
यदि आपको Quick Process को समझने में अशुविधा हो रही है तो आप मेरे द्वारा निचे दिए गए फूल प्रोसेस को जरुर पढ़ना चाहिए क्योकि इसमें आपको स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हूँ.
Navi App Personal Loan Apply Online
Step#1. आपको सबसे पहले NAVI App डाउनलोड करना होगा यदि आप पहले से NAVI APP डाउनलोड नहीं किये है तो आपको NAVI APP DOWNLOAD करने के लिए निचे बटन पर क्लीक करें.
Step#2. आपको एप डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्ट्रेसन कर लेना है और लॉग इन हो जाना है. लॉग इन होने के बाद होम पेज कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#3. अब आपको Personal Loan के निचे Apply पे क्लिक करना है और अगला पेज खुलने का इन्तेजार करना है.
पेज कुलते ही आपको अपना नाम जो की पैन कार्ड में है वैसे ही डालना होता हैं उसके बाद Next पर क्लिक करना है.
Step#4. Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना वर्क डिटेल को भरना हैं जैसे की निचे पेज में दिखाई दे रहा है.
Step#5. यहाँ आप Employment Type में Salaried, Self-employed, Homemaker, Unemployed, Student, Retired दिखाया गया है आपको उसमे से अपना प्रोफाइल को चुनना है जैसे मुझे सैलरी मिलाता है तो मैं Salaried को चुनूंगा.
Step#6. Next पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका पैन डिटेल भरने के लिए पूछा जायेगा जैसे की निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.
Step#7. पैन डिटेल और जन्म तिथी डालने के बाद आपको अपना एरिया पिन डालना होता है और उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होता है
Step#8. Next पर क्लिक करते ही आपको आपके मोबाइल फ़ोन के लोकेशन, कांटेक्ट, और एस.एम.एस को एक्सेस करने के लिए पूछा जायेगा आपको Conform पे क्लीक करेंगे तो आपका लोन Approve हो जायेगा और आपका अप्रूवल अमाउंट आपके सामने दिखाई देने लगेगा. जैसे निचे इमावे में दिखाई दे रहा है.
Step#9. यहाँ आपको जितना लोन Approve होगा वह दिखाई देगा आप अपने जरुरत के हिसाब से approve अमाउंट में से लोन ले सकते है , जैसे. आपको 23000 लोन approve हुआ है लेकिन आपको 15000 हरज का ही कार्य है तो आप 15000 का लोन ले सकते है.
Step#10. निचे आपको 1st EMI Date दिखाई दे रहा है आप उसे अपने सुविधा के अनुसार सेट कर सकते है जैसे की आपको हर महीने में 10 तारीख को सेलरी आता है तो आपको डेट 10 तारीख से ऊपर वाला सेट करना अच्छा रहेगा आप Edit पे क्लिक कर इसे चेंज कर सकते है. और फिर Continue पे क्लिक कर देना है.
Step#11. Continue पे क्लिक करते ही आपसे आपका बैंक डिटेल माँगा जायेगा जिसे सही से भर भर लेना है और सबमिट में क्लिक कर देना है आपका पैसा आपके अकाउंट में चला जायेगा.
तो इस प्रकार आप NAVI AAP SE PERSONAL LOAN ले सकते है.
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए.
- गूगल पे लोन कैसे ले
- Phonepe Loan Kaise Milta Hai
- होम लोन की क्या प्रक्रिया हैं |
- बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
- Bandhan Bank Gold Loan Apply
- बंधन बैंक बाईक लोन कैसे लें
- महिला ग्रुप लोन कैसे मिलेगा
- Aadhar Card Se Loan Kaise Le
NAVI App Personal Loan Apply से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ )
Navi App Personal Loan में इंटरेस्ट रेट क्या है?
नावी ऐप पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट 16% से लेकर 30 % तक है जो की अप्लाई करने वाले व्यक्ति के सिविल स्कोर पर निर्भर करता है.
नावी ऐप पर्सनल लोन देने के लिए कितने समय लगता है?
Navi App Personal Loan लेने में आपको मात्र 5 मिनट लगता है बस आप अपने पैन डिटेल सबमिट करिए और आपना लोन Approve कराईये और पैसा तुरंत आपके खता में.
NAVI App पर्सनल लोन कांटेक्ट नंबर क्या है?
Navi Personal Loan Contact के लिए आपको उसके ऑफिसियल एड्रेस मिलेगा जो की इस प्रकार है ” Vaishnavi Tech Square Bellandur, Bengaluru, Karnataka 560102.” नावी ऐप के ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको केवल एड्रेस ही मिल रहा है, और की कांटेक्ट नंबर नहीं मिल रहा है यदि आपको कोई कांटेक्ट करना है तो आपको इस एड्रेस के द्वारा ही करना होगा. यदि कोई नया अपडेट आता है तो मैं आपको इस पोस्ट में अपडेट जरुर करूँगा.
निचे दिए कमेन्ट बॉक्स में आपना सवाल जरुर पूछे
आशा करता हु की मेरा यह आर्टिकल Navi App Personal Loan Apply Online आपको पसंद आया होगा . और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Google Pay Loan Kaise Le (गूगल पे लोन कैसे ले ) के संबंध में वो क्लियर हो गए होंगे. ,
जैसे : Navi App Personal Loan Apply Online, नावी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें, नावी ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, NAVI से प्रसनल लोन कैसे लें, Navi Personal Loan Online Apply कैसे करें,
यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं Navi App Personal Loan Apply Online से संबंध में तो निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरुर बताइए , मैं आपका रिप्लाई जल्द से जल्द दूंगा.
अब आपकी बरी कृपया शेयर जरुर कीजिए
यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम में आसक्ता हैं तो उनके साथ इसे Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया साईट पर शेयर जरुर करें |
आपको अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद ! इश्वर करे आपका दिन शुभ हो