About WhatsApp Channel Creation : दोस्तों आब आप व्हाट्सएप पर भी चैनल बना सकते है यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, ट्वीटर, फेसबुक की तरह तो आइये इस पोस्ट में WhatsApp Channel Creation Step By Step के बारे में जानते है.

यदि आपको व्हाट्सएप चैनल बनाने के बारे में पूरी जानकारी लेनी है तो आप मेरे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़िए, आप इस पोस्ट जे जरिये WhatsApp Channel Kaise Banaye, WhatsApp Channel Kaise Hataye, How To Create A WhatsApp Channel, WhatsApp Channels List, WhatsApp Channels Countries, WhatsApp Channel Delete, इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
Table of Contents
How To Create A WhatsApp Channel
Article Name | WhatsApp Channel Creation |
Lunching Year | 2023 |
Lunching Date | 13/09/2023 |
WhatsApp Type | WhatsApp Business |
Total Country | 150 |
WhatsApp New Update | Upcoming WhatsApp Channel On Business Account |
Help Line Number | Contact WhatsApp |
WhatsApp Official Website | https://www.whatsapp.com/ |
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस में Online FIR दर्ज कैसे करे
WhatsApp Channel क्या है?
व्हाट्सएप अपने नए अपडेट में अब व्हाट्सएप चैनल का फीचर लाया है जिसके जरिये आप अपने किसी भी कंटेंट, टेक्स्ट, फोटो, विडियो, आदि सभी प्रकार के जानकारियां लोगो के पास पंहुचा सकते है. आप जिस प्रकार यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम, आदि पर अपना Flower बनाकर कार्य करते है आप ठीक उसी प्रकार WhatsApp Channel का भी यूज कर सकते है.
WhatsApp Channels List
आइये कुछ चैनल के नाम का लिस्ट आपको उदहारण के तौर पे दिखते है जैसे की निचे लिस्ट में दिखाया गया है.
- Indian Cricket Team
- Katrina Kaif
- Diljit Dosanjh
- Akshay Kumar
- Vijay Deverakonda
- Neha Kakkar
इसका अर्थ यह हुआ की आप अब व्हाट्सएप पर भी अपने फेवेरेट को फ्लो कर उसके द्वारा पोस्ट किये गए विडियो, फोटो, पोस्ट, आदि का मजा ले सकते है.
Whatsapp Channels Countries
दोस्तों व्हाट्सएप चैनल कितने देशो में लंच होने वाली है उसके बारे में अभी तक व्हाट्सएप के जरिये अनाउंस के आधार पर भारत (India) के साथ शत 150 देशों में व्हाट्सएप चैनल स्टार्ट होने वाला है जिसको स्टार्ट होने में लगभग 1 सप्ताह से 2 सप्ताह लग जायेंगे. अभी यह भारत में स्टार्ट हो चूका है. आप भी अपना व्हाट्सएप चैनल बना सकते है और अपने टैलेंट के जरिये काफी फ्लोवर जो जोड़ सकते है.
WhatsApp Channel Download
दोस्तों यदि आपको WhatsApp Channel Ko Download करना है तो आपको इसके इए कोई भी अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है यदि आपके मोबाइल में WhatsApp Business App है तो, आपको इस फीचर को अपने ऐप में लेन के लिए कुछ स्टेप को फ्लो करना है. जो कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको अपना WhatsApp Business App को ओपन करना है.
- फिर आपको ऊपर कार्नर पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Update का उसे अपडेट कर लेने है.
- आब आपके व्हाट्सएप पर चैनल का आप्शन डेट दिखाई देने लगेगा और आप अपने फेबेरेट सेलेब्रिटी को फ्वो कर सकते है.
इसे भी पढ़ें : SIP कैसे करें ग्रो ऐप के जरिये जाने हिंदी में.
WhatsApp Channel Link
दोस्तों व्हाट्सएप चैनल लिंक को आप अपने दुसरे शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म से आडियंस को अपने चैनल पर ला सकते है, इसका यूज कर आप अपने द्वारा व्हाट्सएप चैनल पर शेयर किये गए पोस्ट या विडियो को अपने आडियंस के पास दुसरे सोसल साईट पर भेज सकते है. जिससे आपको अपना फ्लावर के साथ साथ अपने विडियो या फोटो को ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास एक लिंक के जरिये भेज कसकते है.
How To Create A WhatsApp Channel
दोस्ती आइये निचे दिए गए स्तेपों को पढ़ कर खुद से अपना व्हाट्सएप चैनल को बनाते है.
स्टेप#1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp Business App को डाउनलोड करेंगे. इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना है और वहा पर सर्च कर उसे डाउनलोड कर लेना है.
स्टेप#2. फिर आपको WhatsApp Business App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है और आपको पहले उसमे अपना अकाउंट बनाना है.
स्टेप#3. अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने व्हाट्सएप के में स्टेटस के बगल में एक Update नाम से आप्शन दिखाई देगा आप वही से अपना व्हाट्सएप चैनल एक्टिवे कर सकते है.
स्टेप#4. आपको व्हाट्सएप चैनल पर पहले से मिटाए हुए पोस्ट को 24 घंटा में भीरत पुनः से पोस्ट कर सकते है.
इसे भी पढ़ें : Grow App Pe Share Kaise Sell Karen हिंदी में जाने.
New Channel Feature (व्हाट्सएप चैनल की विशेषताएं)
- आप व्हाट्सएप चैनल में अपने देश के नियम के अनुसर ब्राउजिंग कर सकते है जो की आपके देश में स्वचालित रूप से फ़िल्टर किये जाते है.
- आप अपने फ्लोवर को उसके फीडबेक के लिए इमोजी का स्तेमाल कर सकते है.
- एडमिन अपने अपडेट चैनल में 30 दिनों के भीतर बदलाव कर सकते है उसके बाद व्हाट्सएप उसे अपने सर्वर से स्वचालित रूप से हटा देगा.
- यदि कोई उपयोग करता अपने चैनल पर कोई ओसत अग्रेसित करते है तो उस चैनल पर एक लिंक बन जायेगा जिससे को व्यक्ति उसे फ्लो करने से पहले उसका सिमित हिस्ट्री देख सकेंगे और उसके बाद उसे फ्लो करना चाहे तो फ्लो कर सकेंगे.
- फिलहाल चैलन बनाने की क्षमता अभी भी प्रतिबंधित किया गया है. इसमे कुछ ही लोग चैनल बना पाएंगे जो पहले से व्हाट्सएप के द्बारा वेरीफाईड है. अर्थात उनके चैनल पर पहले ही ग्रीन टिक लगा हुआ है.
- कुछ महीनों के बाद हर कोई व्हाट्सएप चैनल बनकर इसका आनंद ले सकते है. यदि आपके व्हाट्सएप पर ग्रीन टिक नहीं है तो आपको कुछ समय इन्तेजार करना होगा फिर आप अपना चैनल स्टार्ट कर सकते है.
नोट: व्हाट्सएप समय समय पर अपना अपडेट लेट रहता है कुछ महिना पहले व्हाट्सएप के फीचर में आप स्क्रीन शेयर, 60 मिनट का विडियो क्लीक,ग्रुप चैट आदि से सभी यूजर को फायदा मिला था, आप आपको जल्द ही व्हाट्सएप चैनल वाला फीचर भी देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Groww App Intraday Treding, ग्रो ऐप में इंट्राडे कैसे करे?
व्हाट्सऐप चैनल से सम्बंधित सवाल और उसके जवाब ( FAQ)
Q. व्हाट्सएप चैनल डिलेट कैसे करे?
Ans. दोस्तों आप जानना चाहते है को व्हाट्सएप चैनल को कैसे हटाए तो आपको इसके लिए अपने Update वाला आप्शन को खुलना है और जिसके व्ह्ट्सएप चैनल को डिलीट करना चाहते है उसे खोलना है और फिर उसके नाम पर क्लिक करना है, निचे आपको Unfollow पर क्लिक करना है और आप उस चैनल को अपने अपडेट से डिलीट कर सकते है.
Q. व्हाट्सएप चैनल कौन कौन बना सकते है?
Ans. फ़िलहाल वैसे व्यक्ति जो पहले से ही व्हास्ट्सएप विजनेस ऐप में वेरीफाई है, अर्थात उनके अकाउंट पर ग्रीन टिक लगा हुआ है वह अपने व्हाट्सएप चैनल बना सकते है. बाकि लोगो को अभी कुछ दिनों के लिए इन्तेजार करना होगा आगे चलकर सभी लोग इसका यूज कर सकते है, और वे चैनल बना सकते है.
Q. व्हाट्सएप चैनल कुल कितने देशों में लंच कुआ?
Ans. फ़िलहाल व्हाट्सएप चैनल इंडिया के साथ साथ 150 देशों में अपना यह फीचर लंच किया है आगे यह संख्या बढेंगी.
Q. WhatsApp Channel भारत से पहले किस देशों में लंच हुआ?
Ans. WhatsApp Channel भारत में लंच होने से पहले 10 देशों में ट्रायल के लिए कालाय गया था, जिसमे कुछ देशों के नाम कुछ इस प्रकार है.
Singapore
Colombia
Malaysia
Kenya
Chile
Egypt
Ukraine