Samasta Microfinance Group Loan 2023 | समस्ता महिला ग्रुप लोन कैसे लें

IIFL Samasta Finance Limited Loan : समस्ता फाइनेंस एक मीक्रोफिनांस कंपनी है जो की महिलाओं को ग्रुप लोन प्रदान कराती है इस पोस्ट में Samasta Microfinance Group Loan के बारे में जानेंगे.

IIFL Samasta Finance Limited Loan

साथ ही समस्ता मिक्रोफिनास में इंटरेस्ट रेट कितना लगता है, समस्ता फाइनेंस लोन ऑनलाइन अप्लाई, समस्ता फाइनेंस में प्रसनल लोन कैसे लें, इत्यादि की स्टेप बाई स्टेप जानकारी लेंगे. तो इस पोस्ट को आप अंत तक जरुर पढ़ें ताकि आपको इससे जुडी पूरी जानकारी मिल सके.

Samasta Finance Mahila Group Loan Apply

Article NameSamasta Microfinance Group Loan
Company TypeMicrofinance
Loan TypeMahila Group Loan
Interest Rate24%
Loan Tenure 12/24/36 Month
Age Limit 18-58 Years
Loan Amount10000- 100000
Help Line No18001208868
Official Websitehttps://iiflsamasta.com

इसे भी पढ़ें : Ujjivan Small Finance Bank Group Loan | उजिवन फाइनेंस ग्रुप लोन कैसे मिलेगा

समस्ता फाइनेंस से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड / फॉर्म 60
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड /वोटर कार्ड/बिजली बिल/राशन कार्ड/आदि.)
  • गैरंटर आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • जॉइंट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ग्रुप गैरंटर

Samasta Microfinance Loan Pruduct List

  1. Samriddhi
  2. Shiksha
  3. Surabhi
  4. Samvardhana
  5. Suvidha
  6. Sampark
  7. Sampark Advantage
  8. Swabhiman

समस्ता मीक्रोफिनांस ग्रुप लोन के साथ आठ प्रोडक्ट पे कार्य कराती है जो की ग्रुप लोन और Individual Loan सभी सामिल है, समास्ता फाइनेंस ग्रुप के कस्टमर को आगे बढाने के लिए समय समय पर अलग अलग लोन प्रोवाइड कराती रही है जिसकी एक एक कर निचे जानकारी दिया गया है .

Samriddhi Of Samasta Finance

Samriddhi Loan : यह लोन ग्रुप बनाने के समय सभी कस्टमर को दिया जाता है यह लोन समस्ता फाइनेंस के पहला लोन होता है और इसे ग्रुप लोन का मेन लोन भी कहते है, सभी ग्रुप कस्टमर को यह लोन लेने के बाद ही दूसरा प्रोडक्ट का लोन मिल पता है. इसे इनकम जेनेरेट लोन भी कहते है.

Loan TypeJoint Liability Group
Loan Amount10000 – 70000
Interest Rate24% (Reducing)
Tenure12/24/36 Month
Repayment FrequencyMonthly/Fortnightly
Processing Fee1.5%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

इसे भी पढ़े:  Mahila Group Loan | Asirvad Microfinance Loan Interest Rate

Shiksha Of Samasta Finance

Shiksha Loan : यह लोन महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत आता है यह लोन पहले से जुड़े कस्टमर जिनके बच्चों को पढ़ाने में पैसे की जरुरत होती है वे शिक्षा लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, शिक्षा लोन का डिटेल आपको निचे दिया गया है.

Loan TypeJoint Liability Group
Loan Amount10000 – 15000
Interest Rate24% (Reducing)
Tenure12/24 Month
Repayment FrequencyMonthly/Fortnightly
Processing Fee1.5%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

Surabhi Loan Of Samasta Finance

Surabhi Loan : यह लोन उन कस्टमर को मिलाता है जो की समस्ता महिला ग्रुप लोन को पूरा कर चुके है और उन्हें साइड से लोन चाहिए यह Individual Loan होता है, यह उन्हें मिलाता है जो एक बार ग्रुप लोन चला चुके है, यह लोन पशु पालन के लिए मिलाता है इसे Dairy Cattle Loan भी कहते है.

Loan TypeIndividual
Loan Amount50000 – 90000
Interest Rate24% (Reducing)
Tenure24 Month
Repayment FrequencyMonthly
Processing Fee1.49%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

Samvardhana Loan Of Samasta Finance

Samvardhana Loan : यह एक Top Up Loan होता है, जो कस्टमर ग्रुप लोन चलते है और उनके बिजनेस में पैसा के कमी आता है और उन्हें और पैसा का जरुरी होता है तो वे Samvardhana Loan के अप्लाई कर सकते है. इस लोन का डिटेल आपको निचे टेबल में मिलेगा.

Loan TypeJoint Liability Group
Loan Amount10000 – 25000
Interest Rate24% (Reducing)
Tenure12/24 Month
Repayment FrequencyMonthly/Fortnightly
Processing Fee1.5%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

इसे भी पढ़ें : महिला ग्रुप लोन कैसे मिलेगा ? Bandhan Bank Mahila Loan

Suvidha Loan Of Samasta Finance

Suvidha Loan : यह एक Product Loan होता है, यदि कोई ग्रुप मेम्बर कोई सामान खरीदना चाहती है जैसे की मोबाइल, लाइट, आइरन, बल्ब, फ्रीज, कूलर, आदि तो वे खरीद सकते है इस लोन का डिटेल आपको निचे टेबल में दिया गया है.

Loan TypeJoint Liability Group
Loan Amount2000 – 18000
Interest Rate24% (Reducing)
Tenure12/24 Month
Repayment FrequencyMonthly/Fortnightly
Processing Fee1.5%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

Sampark Loan Of Samasta Finance

Sampark Loan : यह मोर्गेज लोन होता है, यदि कोई ग्रुप के कस्टमर अपना लोन पूरा कर चुके है और समस्ता फाइनेंस के पुराने कस्टमर है, यदि आप चाहते है अपना घर बनाना तो आप अपना जमीन को मोर्गेज रख कर आप Home Loan ले सकते है, यह ग्रुप के बहार का लोन होता है आइये इसका डिटेल निचे टेबल में देखते है.

Loan TypeIndividual
Loan Amount3Lakh – 15Lakh
Interest Rate23-25% (Reducing)
TenureUpto 10 Years
Repayment FrequencyMonthly
Processing Fee2%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

Sampark Advantage Loan Of Samsta Finance

Sampark Advantage Loan : इस लोन को भी Mortgate Loan ही कहते है, पर यह लोन आप उस स्थिति में लेते है जब आपके पास अपने घर को मरोमत अर्थात रिपेयर करने की जरुरत पड़ती है, इस प्रोडक्ट के जरिये आप अपने सम्पति को मोर्गेज रख कर लोन प्राप्त कर सकते है.

Loan TypeIndividual
Loan Amount1Lakh – 3Lakh
Interest Rate25% (Reducing)
TenureUpto 5 Years
Repayment FrequencyMonthly
Processing Fee2%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

Swabhiman Loan Of Samasta Finance

Swabhiman Loan : इस लोन को Micro Enterprises Loan के नाम से जानते है, यदि आप ग्रुप लोन लोन चलते है और आपना अच्छा बिजनेश बना लिए है और आप चाहते है की अलग से Individual Loan लेना तो यह प्रोडक्ट आपके लिए सही है.

Loan TypeIndividual
Loan Amount60000 – 3Lakh
Interest Rate26% (Reducing)
TenureUpto 4 Years
Repayment FrequencyMonthly
Processing Fee2%+GST
Repayment TypeOnline/Offline

इसे भी पढ़े: बंधन बैंक नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बनाए

Samasta Microfinance Loan Interest Rate

यहाँ समस्ता मीक्रोफिनांस के सभी प्रोडक्ट को रिव्यु करने के बाद यह जानकारी सामने आइये है की चाहे आप ग्रुप लोन ले या Individual लोन ले आपको इंटरेस्ट रेट लगभग एक जैसा है जय जो की है आपको 24% से 25% के बिच आता है .

Samasta Microfinance HR contact Number

यदि आप समस्ता मीक्रोफिनांस के HR कांटेक्ट के बारे में जानना चाहते है तो आपको उसका सभी डिटेल हमारे इस पोस्ट में मिलेगा जो की कुछ इस प्रकार है, आपको निचे दिए गए डिटेल लेकर अपने सभी जानकरी ले सकते है

Samasta Microfinance Loan Statement

यदि आप Samasta Microfinance Loan Payment रेगुलर करते है और आप चाहते है की समस्ता फाइनेंस के लोन स्टेटमेंट कैसे निकालें तो आपको निचे दिए गए प्रोसेस का पालन करना होगा

सबसे पहले यदि आपको समस्ता फाइनेंस के द्वारा आपको कोई पासबुक मिला हो तो वह ले लेने है

उसको लकर नजदीकी ब्रांच में जाना है और वहा पर बोलना है की हमें स्टेटमेंट की जरुरत है

आपको कितने मंथ का स्टेटमेंट चाहिए बोलना है और अपना पासबुक दे देना है, यदि आपके पासबुक नहीं है तो आप लोन अकाउंट नंबर देंगे तो भी आपका स्टेटमेंट मिल जायेगा.

यदि ब्रांच द्वारा आपको स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखने को बोला जाता है तो आपको एप्लीकेशन देना होगा.

सभी प्रक्रिया को पूरी होते ही समस्ता फाइनेंस आपको लोन का स्टेटमेंट दे देगी.

तो इस प्रकार आप Samasta Microfinance Loan Statement आसानी से निकलवा सकते है और अपने लोन के डेटल को अच्छा से देख सकते है.

इसे भी पढ़ें :  जाना स्माल फाइनेंस बैंक ग्रुप लोन कैसे मिलेगा

Samasta Microfinance Personal Loan

समस्ता फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें : आपको बता दें की Samasta Microfinance IIFL के एक भाग है और जितने भी पर्सनल लोन होता है वह IIFL( Indian Infoline Finance Limited) के जरिये दिया जाता है

इस लिए यदि आपको समस्ता पर्सनल लोन की जरुरत हो तो आप IIFL से संपर्क करना होता है.

समस्ता फाइनेंस पर्सनल लोन का व्याज कितना लगता है: यह लोन का व्याज कस्टमर के कबिल पर निर्भर करता है वैसे IIFL इस व्यज रेट को 12.5% – 33.5% तक होता है जब आपका लोन पास होता है तो कंपनी आपको बता देती है की आपको कितना प्रतिशत व्याज देना होगा.

समस्ता फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज : आपको समस्ता मीक्रोफिनांस पर्सनल लोन के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगता है आइये निचे लिस्ट में देखते है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य

Samasta Microfinance Loan Online Apply

यदि आपको समस्ता फाइनेंस ऑनलाइन लोन अप्लाई करना है तो आपको IIFL के जरिये मिलेगा जो की आप निचे दिए गए स्टॉप को पालन कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

Step#1. सबसे पहले आपको IIFL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वह आपको जिस टाइप के लोना चाहिए वह लोन को चुनाव करना होगा यदि आपको होम लोन के लिए अप्लाई करना है तो होम लोन को चुनेंगे, यदि पर्सनल लोन का अप्लाई करना है तो पर्सनल लोन चुनेंगे

Step#2. यहाँ पर्सनल लोन को अप्लाई कर के आपको बता रहे है, अब आपको होम पेज में खुले मेन्यु में से पर्सनल लोन पे क्लिक कर देना है और उसमे निचे के तरफ जाना है और Apply Now पर क्लिक कर देना है

Step#3. Apply Now पर क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जो की कुछ इस प्रकार दिखाई देगा जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है.

Step#4. सामने खुले फॉर्म में आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर डाल कर Next पर क्लिक कर देना है उसके बाद फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना सभी डिटेल को जैसे, नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, आदि जैसे सभी जानकारी को एक एक कर भरना होता है

Step#5. सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको रिप्लाई का इतेजर करना है आपको आपके नजदीकी ब्रांच से लोन से संबधित कॉल आजायेगा और आपको सपोर्टिंग दस्तावेज वेरीफाई कराने के बाद आपको लोन मिल जायेगा.

तो इस पारकर आप समस्ता मीक्रोफिनांस से लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है और अपने घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है.

Samasta Microfinance Loan Pay Online

Samasta Finance EIM Online Pay Kaise Kare : यदि आप समस्ता फाइनेंस का लोन ऑनलाइन पे करना चाहते है तो आपके पास Paytm, Google Pay, Phone Pay जैसे UPI होना जरुरी है

इसके जरिये आप समस्त फाइनेंस का EMI ऑनलाइन पे कर सकते है, इसके लिए निचे दिए गए पॉइंट को देखें

  1. यदि आप PayTm के जरिये पे करना चाहते है तो आपको अपना पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना है
  2. उसके बाद आपको My Bill & Recharges के Arrow पर क्लिक करना है और उसके अन्दर आपको Financial Services में जाना है और उसमे से आपको Pay Loan को चुनना है
  3. Pay Loan पे क्लिक करते है आपके सामने जितने भी फाइनेंस कंपनी है उनके नाम आपके सामने आजायेगा आपको सर्च बॉक्स में Samasta Microfinance लिखते है समस्ता फाइनेंस का नाम आजायेगा, आपको उसपे क्लिक कर देना है.
  4. Samasta Microfinance पे क्लिक करते है आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपसे Loan Account Number पूछा जायेगा, वहा पर आपको लोन अकाउंट नंबर डाल देना है
  5. फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते है आपके सामने आपका डिटेल दिखाई देने लगेगा, बस आपको अपना EMI Amount डालना है और Pay पर क्लिक कर उसे पे कर देना है.

तो इस प्रकार आप PayTm द्वारा Samasta Microfinance का EMI पे कर सकते है, इसी प्रकार यदि आप Google Pay के जरिये समस्ता फाइनेंस का लोन पे करना चाहते है तो कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट

Samasta Microfinance Group Loan से सम्बंधित सवाल और जवाब ( FAQ)

Samasta Microfinance Interest Rate कितना लगता है?

समस्त मीक्रोफिनांस महिला ग्रुप लोन के अन्दर कई प्रोडक्ट के ऊपर कार्य किया जाता है जिसका इंटरेस्ट रेट अधिक से अधिक 24% निर्धारित किया गया है जो की रेड्युसिंग फोर्मेट में होता है.

Samasta Microfinance कितना तक लोन देता है?

Samasta Microfinance के पास अलग अलग प्रोडक्ट है जिसमे महिला ग्रुप लोन के अंतर्गत समस्ता फाइनेंस 10 हजार से 1 लाख तक लोन देता है वाही यदि आप होम लोन लेना चाहते है तो समस्ता फाइनेंस आपको 3 लाख से 15 लाख तक का लोन प्रदान कराती है.

महिला ग्रुप लोन के लिए कितने महिलाओं की जरुरत होती है?

समस्त फाइनेंस मिहला ग्रुप लोन के लिए आपको कम से कम 5 महिलाओं की जरुरत होती है जो एक दुसरे के गैरंटर बन कर महिला ग्रुप लोन ले सकती है. एक ग्रुप में 5- 10 महिलाओं को लोन मिलता है.

The Author

Bashisth Singh

मैं वशिष्ठ सिंह पेशे से एक बैंक कर्मचारी हूँ, साथ ही मुझे लिखने का भी शौक है। इस ब्लॉग पर मैं Howto, Tech और एजुकेशन वाले आर्टिकल शेयर करता हूँ.

1 Comment

Add a Comment
  1. Somoshwati mallick

    26 may ko product loan lia Samsung a13 mobile..avi tak mujhe delivery mila nehi.. product delivery boy office se daily ph karke bolta hai aj ya kal mil jaega…very disappoint by iifl loan sarvice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *